मेरी जेब की खनखनाहट क्यों कर चुभती है तुम्हे ,
जिंदादिली के एवज़ में चंद सिक्के मिले है मुझे .
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४
------------------
सारे तीज-त्योंहार तुम्हारे थे ,
तुमने मनाये थे ,
मैं अपने घर से दूर था इतना
कि सिर्फ ख्याल मेरे पास थे
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४
-----------
तुम्हारा सुकून तुम्हारे साथ था
और मेरी उलझने मेरे साथ
तुम दस्तरखान पर बैठे थे
और मैं रिज़क कमा रहा था
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४
जिंदादिली के एवज़ में चंद सिक्के मिले है मुझे .
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४
------------------
सारे तीज-त्योंहार तुम्हारे थे ,
तुमने मनाये थे ,
मैं अपने घर से दूर था इतना
कि सिर्फ ख्याल मेरे पास थे
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४
-----------
तुम्हारा सुकून तुम्हारे साथ था
और मेरी उलझने मेरे साथ
तुम दस्तरखान पर बैठे थे
और मैं रिज़क कमा रहा था
सुबोध- १४ जनवरी, २०१४