एक सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो ये कि आप पैसा कमाते है अच्छे से कमाते
है फिर भी रोक कर ,इकठ्ठा करकर नहीं
रख पाते . इस बात की गहराई से जांच करें कि पैसे को लेकर आपके अवचेतन मन में क्या
है ? क्या ऐसे या इनसे
मिलते जुलते वाक्य आपने सुने है या ऐसे किसी वाक्य में आप यकीन करते है -
पैसा बुराई की जड़ है .
अमीर बनने के लिए गलत काम करने पड़ते है
अमीर लालची होते है
अमीर टैक्स की चोरी करते है ,करप्शन को बढ़ावा देते है
अमीर स्वार्थी होते है
अमीर घमंडी होते है
अमीर चरित्रहीन होते है
पैसा ख़ुशी नहीं खरीद सकता
पैसा कमाने के लिए खून -पसीना एक करना पड़ता है
हर कोई अमीर नहीं बन सकता
पैसा पेड़ों पर नहीं उगता
पैसा हम जैसे लोगों के नसीब में नहीं है
पैसा हाथ का मैल है
पैसे के पीछे भागनेवाले पागल होते है
उपरवाला दो वक्त की रोटी ठीक-ठाक दे रहा है ज्यादा पैसे का क्या करना है
जिसने चोंच दी है चुग्गा भी वही देगा
मुसीबत के वक्त के लिए पैसा बचा कर रखो
रहने दो,
हम इसका खर्च नहीं
उठा सकते
अपनी इच्छाओं को कंट्रोल करना सीखो
गरीबों का ध्यान उपरवाला रखता है
स्वास्थ्य ही सर्वोत्तम धन है
कृपया इन शब्दों की गहराई में जाए . ये वे शब्द है जो आपको अमीर बनने से
रोक रहे है ,( ऐसे शब्द या तो
पैसे की बुराई कर रहे है या पैसे की अहमियत को नकार रहे है या आपका ध्यान पैसे से
हटाकर और कहीं केंद्रित करने का प्रयास कर रहे है )अगर आपके सामने आपके
बड़े-बुजुर्गों,सगे-सम्बन्धियों ने, दोस्तों ने ,मिलने-जुलने वालों ने ऐसे
शब्दों का इस्तेमाल किया है या उनके व्यवहार में ऐसा कुछ आपने होते देखा है तो कृपया चेक करें कि वे शब्द अब भी अवचेतन में
असर तो नहीं डाल रहे है - कहीं ये
कंडीशनिंग तो नहीं है .
किसी बिल्डिंग की नींव कमजोर हो ऊपर के हिस्से को चाहे जितना सुन्दर बना लेवे ,नतीजा क्या होगा आप जानते है . आप चाहे
जितना कमा लेवे लेकिन जब आपकी अतीत की
कंडीशनिंग ( आपकी ज़िन्दगी की नींव ) ही सकारात्मक
नहीं हुई है तो नतीजा तो नकारात्मक
होना ही है. -सुबोध
www.saralservices.com
( one sim all recharge )
No comments:
Post a Comment