Thursday, August 14, 2014

99. सही या गलत -निर्णय आपका !

कम प्रयासों से ज्यादा उपलब्धि कर पाना लीवरेज कहलाता है . 
पोस्ट 75 देखे, यहाँ पर अमीर समय का लीवरेज कैसे पैदा करते है इस बारे में बताया गया है .
पोस्ट 82  , 86  में हल्का सा इशारा है कि पैसे का लीवरेज कैसे पैदा किया जाता है ,.

बहरहाल आपको अमीर बनने के लिए महत्वपूर्ण  चीज़ जो समझनी है वो लीवरेज की ताकत समझनी चाहिए,जब तक आप ये नहीं समझते और इसका उपयोग नहीं करते आप उस व्यक्ति के लिए चारा है जो  लीवरेज को समझता है तथा  उपयोग करता है. 
अमीर लोग लिवरेज के सिद्धांत को समझते है और उसका इस्तेमाल करते है .
वे दुसरे लोगों को काम पर रखते है जो उनके लिए समय का लिवरेज पैदा करते है और वे लोग लोन लेकर  या अपने वेंचर में शेयर देकर दुसरे से  पैसा लेकर  पैसे का लिवरेज पैदा करते है . ये समय एवं पैसे का लीवरेज आम आदमी से कई गुणा ज्यादा  पैसा उनके लिए पैदा करता है.
यही उनकी अमीरी का राज है और  अमीर एवं  गरीब में यही सबसे बड़ा फर्क है कि एक खुद मेहनत करता है जबकि दूसरा लीवरेज का उपयोग करता है .
- सुबोध
www.saralservices.com
( one sim all recharge )
www.saralservices.com

No comments: