उनको जो सलाह हो सकती है वो ये है कि ऐसी हालत में भी उनको अपनी कमाई का 10 % हिस्सा अपने भविष्य के लिए अलग से निकाल कर रख देना चाहिए .बाकी बचे 90 % में गुजारा करना चाहिए , एक महीने में वे 90 % में गुजारा करना सीख जायेंगे और अगर उन्होंने अपनी इच्छाओं पर एक महीने तक कंट्रोल कर लिया तो वे आगे भी कर सकते है . बात इच्छाओं को मारने की नहीं है बल्कि बात पैसे के प्रबंधन की आदत की है, उस आदत की जिस से अमीरी का दरवाज़ा खुलता है .
कुछ गरीब कह सकते है कि 10 % निकालने के बाद हमें भूखा सोना पड़ेगा ,मेरा जवाब होगा- हाँ , आप भूखे सो जाइये और इस कहावत को याद कीजिये " भूखा पेट चिल्लाता है " और ये चिल्लाहट आपको अतिरिक्त पैदा करने को मजबूर करेगी , अतिरिक्त सोचने को मजबूर करेगी ,आपके कम्फर्ट जोन को तोड़ने को आपको विवश करेगी आपको नया कुछ करने को मजबूर करेगी ,दिमाग और जिस्म में लगी जंग हटाएगी .
बात कुल मिलाकर पैसे के प्रबंधन की आदत की है जैसा कि मैंने अपनी पहले की पोस्ट में लिखा था बचत को उत्सव नहीं आदत बनाइये .
-सुबोध
www.saralservices.com
( one sim all recharge , MLM )
No comments:
Post a Comment