Saturday, May 10, 2014

सौगात

बमों के धमाके
और गोलियों की आवाज़ से
वक़्त नहीं ठहरा करता
सिर्फ खून की धार
सस्ती हो जाया करती है.
और कांच हुई आँखों में
तैरती परछाइयाँ
दरिंदगी का संकेत दिया करती हैं
लेकिन धरती बाँझ नहीं होती
ज़ुल्म के किले को तोड़ने के लिए
बौखलायी हुई हवाओं में
नये फूल खिला करते हैं .
चाहे जिस देश की ज़मीन पर
उन फूलों को
बल्लम की नोंक पर टांगा जाये
वक़्त नहीं ठहरा करता.
दास्तानों को अपने इतिहास में
दर्ज़ कर देता हैं --
आने वाली नस्लों के लिए.

सुबोध- मार्च १९८३

No comments: